हरियाणा के नए DGP ने संभाला पदभार, 2 साल तक रहेगा कार्यकाल

हरियाणा के नए DGP अजय सिंघल ने पंचकूला में पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया है। पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वहीं जवानों ने उन्हें सलामी भी दी। बता दें कि 31 दिसंबर 2025 को उन्हें DGP बनाया गया था। संघ लोक सेवा आयोग की पैनल कमेटी ने DGP पद के दावेदार 3 अधिकारियों के पैनल को अंतिम रूप दिया था, जिनमें से 1992 बैच के IPS अजय का नाम फाइनल किया ।

इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि पब्लिक के साथ-साथ पुलिस वेलफेयर के लिए भी काम होगा। नए डीजीपी अजय सिंघल मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि मैं ओपी सिंह जी की तरह अच्छा स्पीकर नहीं हूं, उनकी इस फिल्ड में ज्यादा पकड़ थी। मैंने आलोक राय और ओपी सिंह ने एक साथ ट्रेनिंग की थी। हमारे बैच के 8- 10 ऑफिसर देश भर में डीजीपी हैं। प्राथमिकता ग्रीवेंस रिड्रेसल रहेगी, महिला सुरक्षा पर भी फोकस रहेगा।

Related Articles

Back to top button