ऊधमसिंह नगर के आठ जिलों में खाद्य अधिकारियों के तबादले निरस्त

खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से दो महीने पहले किए गए आठ जिला खाद्य अभिहीत अधिकारियों के तबादले निरस्त कर दिए गए हैं। इस आदेश के बाद ऊधमसिंह नगर में जिला खाद्य अभिहीत अधिकारी के पद पर पीसी फुलेरा ने ज्वॉइन कर लिया है।

आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने 10 जून को प्रदेश के आठ जिला खाद्य अभिहीत अधिकारी और पांच खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के तबादले किए थे।
इस आदेश के बाद ऊधमसिंह नगर में दो साल से तैनात जिला खाद्य अभिहीत अधिकारी पीपी फुलारा का तबादला अल्मोड़ा हो गया था। उनकी जगह बागेश्वर से आए ललित मोहन पांडेय ने पदभार ग्रहण किया था। तबादला आदेश के खिलाफ तीन जिला खाद्य अभिहीत अधिकारियों ने हाईकोर्ट की शरण ली थी।

अदालत ने विभाग को एक्ट के अनुसार तबादला करने के लिए कहा था। इस मामले की अगली सुनवाई सितंबर में होनी है। इस पर आयुक्त ने आठ जिला खाद्य अभिहीत अधिकारियों के तबादला आदेश को निरस्त कर दिया है।

पांच खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश यथावत रहेगा। ऊधमसिंह नगर के जिला खाद्य अभिहीत अधिकारी ललित मोहन पांडेय वापस बागेश्वर जाएंगे। जिला खाद्य अभिहीत अधिकारी पीसी फुलारा ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार की शाम ऊधमसिंह नगर में ज्वॉइनिंग ले ली है।

Related Articles

Back to top button