
जोड़ों के रोग अब केवल बुढ़ापे की समस्या नहीं रह गए हैं। गठिया (अर्थराइटिस) और इससे जुड़ी अन्य तकलीफें तेजी से मध्यम आयु वर्ग के लोगों को भी अपनी चपेट में ले रही हैं। एम्स के एक अध्ययन के अनुसार प्रदूषण का बढ़ता स्तर भी इसकी प्रमुख वजह है। जब वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता है तब रिम्यूटाइड आर्थराइटिस का दर्द भी अधिक होता है। प्रदूषित हवा में लंबे समय तक रहने से आटोइम्यून कम होने लगता है यानी शरीर का प्रतिरोधक तंत्र कमजोर होने लगता है। ऐसी स्थिति में शरीर के कोशिकाएं स्वयं को डैमेज करने लगती हैं। इसलिए प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर अधिक दर्द होता है।
हवा में प्रदूषण की मात्रा को लेकर सीपीसीबी की रिपोर्ट के साथ-साथ एम्स ने 300 मरीजों पर 10 वर्ष तक अध्ययन किया। प्रदूषण का डाटा लिया और सभी मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच की। मरीज को अधिक पेन होने के दिन और समय तक को भी दर्ज किया गया । प्रदूषण स्तर और दर्द की टाइमिंग मैच कराने पर स्पष्ट हुआ कि एयर पार्टिकल्स भी दर्द का कारण बन जाता है।
अध्ययन में पाया गया कि हवा में पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) का लेवल 2.5 माइक्रोमीटर से ज्यादा होने पर मरीजों का दर्द बढ़ता है। इससे पहले अमेरिका में भी एक स्टडी हुई थी जिसमें यह कहा गया था कि मेन रोड के पास रहने वालों में आम लोगों की तुलना में आर्थराइटिस होने की संभावना अधिक होती है। मॉडल टाउन स्थित यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के आर्थोपेडिक्स और ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के ग्रुप चेयरमैन डॉ. पलाश गुप्ता बताते हैं कि रोजमर्रा के तनाव, अनियमित खानपान, नींद की कमी और शरीर को पर्याप्त विश्राम न देना भी इन बीमारियों को बढ़ा रहे हैं।
लोग दिनभर दफ्तर या ट्रैफिक में बैठे रहते हैं और फिर अचानक स्वास्थ्य जागरूकता के जोश में कुछ हफ्तों तक जिम या रनिंग शुरू कर देते हैं, पर कुछ महीनों में सब छोड़ देते हैं । यह असंतुलित पैटर्न शरीर और जोड़ों पर उल्टा असर डाल रहा है। ओपीडी में आने वाले करीब 25 प्रतिशत मरीज ऐसे नए और युवा हैं जो पहली बार जोड़ों की समस्या लेकर आते हैं। इनमें घुटनों, कूल्हों और रीढ़ से जुड़ी शिकायतें सबसे आम हैं।
आर्थराइटिस के सामान्य लक्षण
हल्का बुखार
भूख न लगना
अधिक थकावट महसूस होना
तेजी से वजन कम होना
जोड़ों में दर्द, सूजन व अकड़न
इस तरह किया जा सकता है बचाव
स्वस्थ वजन बनाए रखें।
नियमित व्यायाम करें।
संतुलित आहार लें।
जोड़ों पर दबाव कम डालें ।
धूमपान की आदत छोड़ें।
तनाव प्रबंधन के लिए योग व ध्यान का सहारा लें।
जोड़ों में दर्द, सूजन या अकड़न महसूस होने पर चिकित्सीय परामर्श लें।
चिकित्सक की सलाह के बिना सप्लीमेंट्स या व्यायाम शुरू न करें।
बहुट टाइट या नुकीले जूते न पहनें।
हड्डियां और जोड़ होते जा रहे कमजोर
आर्थराइटिस के सामान्य लक्षण एक ओर वरिष्ठ नागरिक हैं जो बढ़ती उम्र के बावजूद सक्रिय रहना चाहते हैं, वहीं 40 से 60 वर्ष के बीच के मध्यम आयु वर्ग के लोगों में भी जोड़ों व रीढ़ से जुड़ी तकलीफें तेजी से उभर रही हैं। डॉ. पलाश गुप्ता के मुताबिक आर्थराइटिस बढ़ने की वजह केवल उम्र या आनुवांशिक नहीं, बल्कि पर्यावरणीय और जीवनशैली से जुड़ी हैं।
हम खाना हम खाते हैं, वह अक्सर प्रोसेस्ड और मिलावटी होता है। पोषक तत्वों की कमी और व्यायाम की अनदेखी हड्डियों और जोड़ों को कमजोर बना रही है। गलत जूते पहनना, खासकर नुकीले या टाइट फुटवियर भी पैर के जोड़ों पर असर डालते हैं। युवा मरीजों में मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग के कारण अंगूठे और अंगुलियों के जोड़ों की शिकायतें भी बढ़ रही हैं। हालांकि कुछ प्रकार के आर्थराइटिस को जीवनशैली में सुधार करके रोका जा सकता है या उसे टाला जा सकता है।
Yeah, she was the one blowing mein the Ferrari, so put your dickback in your pants. Go:Back Go back in previously visited packets history. Bumpadum Manufacturing and Traders Private Limited 3, views. ClickThrough Some software packaging systems have a place which requires you to click through or otherwise indicate assent to the terms of the GPL. Young women are encouraged to dress in colors and patterns, and they may wear appropriate jewelry and accessories. The first Spanish-born black player in the team was Vicente Engonga, born in Barcelona to Equatoguinean parents, who debuted against Russia on 23 September. This report can be emailed to you or printed to share with your veterinarian. Apocalypse Soon is perfect for those who enjoy RPG strategy, designing shelters, and base construction. To make a request: Your New York City Ballet ticket will be one of the two styles below: Once you have submitted your online Ticket Donation, please be sure to destroy the donated tickets. The semifinal losers will play in third place match, while semifinal winners will play in final. Most applications do not run background processes or change system settings files, and their preferences and support files left after the uninstallation may not do much harm to your system. During Check-in August 22 Parking and Transportation will conveniently be set up on the tower lawn during check-in. It added that among retrenched residents, professionals, managers, executives and technicians PMETs continued to make up the majority at 69 per cent. I then recorded a long pitch changing note of this bass sound, chopped the resulting audio file in pieces and threw it around the track with musical intent.



