
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय (SAV) कक्षा 11 के प्रवेश परीक्षा 2025-27 सत्र का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल छात्रों के लिए अब रिजल्ट biharsimultala.com पर उपलब्ध है। बोर्ड ने छात्रों की चयनित स्ट्रीम के अनुसार भी सूची प्रकाशित की है।
एसएवी कक्षा 11 प्रवेश परीक्षा 20 अगस्त 2025 को संपन्न हुई थी। परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। अगर किसी छात्र को रिजल्ट देखने में कठिनाई हो, तो बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर सहायता प्राप्त की जा सकती है।
चिकित्सीय जांच अनिवार्य
सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 के परिणाम के आधार पर चुने गए अभ्यर्थी केवल चिकित्सीय जांच पूरा करने के बाद ही सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई में नामांकन कराने के योग्य होंगे। इसका मतलब है कि परीक्षा में सफल होना पर्याप्त नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य जांच भी अनिवार्य है।
सभी चुने हुए अभ्यर्थियों को चिकित्सीय जांच के लिए अलग से सूचना दी जाएगी। यह सूचना प्राचार्य, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को सूचनाओं के अनुसार जांच के लिए उपस्थित होना होगा।



