सुंदर नगरी सिलेंडर ब्लास्ट मामले में दो बच्चों की मौत

दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में शनिवार एक बड़ा हादसा हुआ। यहां एक सीएनजी सिलेंडर फट गया। हादसे में तीन नाबालिग बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिल्ली पुलिस का कहना है कि आज इलाज के दौरान दो नाबालिगों की मौत हो गई है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार दोपहर 4.33 बजे सीएनजी सिलेंडर विस्फोट की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। घटना एक गोदाम में हुई, जिसका इस्तेमाल पुराने सीएनजी सिलेंडरों को स्टोर करने और उनकी मरम्मत के लिए किया जाता था।। मरम्मत कार्य के दौरान एक सिलेंडर में विस्फोट हो गया।

हादसे में घायल हुए तीनों बच्चे सगे भाई हैं। हादसे के समय बच्चे गली में खेल रहे थे। इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि लोग दहशत में आ गए। धमाके की वजह से गोदाम का लोहे का गेट टूटकर बाहर की ओर उखड़ गया था।

Related Articles

Back to top button